चैत्र नवरात्रि पर कब - किस दिन क्या करें, जानें | Know Importance of Chaitra Navratri 2019 | Boldsky

Boldsky 2019-04-01

Views 120

Chaitra Navratri are important part of Hindu fast and festivals. It is important to perform puja as per rituals and keeping in mind the shubh muhurat. Watch here Jyotsihacharya Ajay Dwivedi Ji talking about the importance of Chaitra Navratri and know well in advance what and when to do to get the well wishes of Goddesses Durga druing Chaitra Navratri. Watch the video to know more.

चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2019) इस बार 6 अप्रैल से शुरू हो रही हैं जो 14 अप्रैल तक चलेगी। अप्रेल को ही राम नवमी (Ram Navmi 2019) मनाई जाएगी। राम नवमी का अभिजित मुहूर्त 11:56 से 12:47 तक रहेगा। ,,भगवान विष्णु ने सभी युग में अधर्म का नाश करके धर्म की स्थापना की है और इन्हीं अवतारों में से एक अवतार उन्होंने भगवान श्रीराम के रूप में लिया था। जिस दिन भगवान राम ने राजा दशरथ के घर व माता कौशल्या की कोख में जन्म लिया था, वह दिन चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी का दिन था। जिसके बाद से इस तिथि को रामनवमी के रूप में मनाया जाता है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहें हैं क्यों और कैसे हुआ भगवान श्रीराम का जन्म और कैसे मनाते हैं रामनवमी।

#ChaitraNavratri #HinduFestivals

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS