उपमुख्यमंत्री ने कहा कि संसद में आंख मारने वाले राहुल गांधी केरल में भी हारेंगे. उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है. 15 साल तक अमेठी से सांसद रहकर भी राहुल क्षेत्र का विकास नहीं कर सके. अब वे हार के डर से केरल भाग गए. भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र अग्रवाल के समर्थन में आयोजित विजय संकल्प सभा में केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस को अपने निशाने पर रखा. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकारों ने हिंदू, मुसलमान, पिछड़ी अनुसूचित, किसान, गरीब और मजदूर समेत सभी वर्ग के लोगों के लिए बिना भेदभाव के विकास कार्य किया. जबकि पूर्व की सरकारों में कुछ का साथ और कुछ का विकास होता था.