जमुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के जमुई में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सबूत मांगने वाले विपक्षी नेताओं को पाकिस्तान का प्रवक्ता बताया। साथ ही कहा कि जनता ऐसे नेताओं को चुनाव में सबक सिखाएगी।
मोदी ने कहा कि मैंने कभी यह नहीं कहा कि पांच साल में पूर्ण विकास हो सकता है। कांग्रेस ने जो काम 70 साल में नहीं किया मैं पांच साल में कैसे कर सकता हूं। मेरी सरकार ने किया किया है। आगे पांच साल तक मैं निरंतर विकास के काम करता रहूं इसके लिए आपके आशीर्वाद की जरूरत है।