मुज़फ्फरनगर पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस की इस कार्रवाई में एक शातिर हथियार तस्कर अफजल को गिरफ्तार किया है. जबकि उसका एक अन्य साथी मारूफ मौके से भागने में कामयाब हो गया है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने मौके से पांच बने हुए तमंचे, कारतूस, तमंचा बनाने के उपकरण और लगभग 100 ज्यादा तमंचे बनाने का मैटीरियल बरामद किया है. पुलिस ने हथियार तस्कर को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. एसएसपी सुधीर कमर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों हथियारों की जो बरमदगी हो रही है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए तितावी में एक अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री बरामद हुई है