प्रयागराज पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ के दौरान बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक 25 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिये हास्पिटल भेज दिया है. पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की ये वारदात नैनी थाना क्षेत्र के अरैल इलाके में हुई. जहां पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवकों को रोका. बदमाशों के भागने पर पुलिस टीम ने जब पीछा किया तो सुनसान इलाके में पहुंचते ही पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. मुठभेड़ में पकड़ा गया इनामी बदमाश धूमनगंज थाना क्षेत्र में 26 मार्च को हुयी गैंगरेप का मुख्य आरोपी इरफान है. जिसके खिलाफ धूमनगंज के साथ ही आस पास के इलाकों में भी कई मुकदमें दर्ज हैं. इसी बदमाश ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर दो दलित किशोरियों के साथ गैंगरेप किया था.