Menka Gandhi attacked on Mayawati on ticket distribution
मायावती मुफ्त में नहीं देती टिकट, हर टिकट की कीमत 15 करोड़: मेनका
सुल्तानपुर। केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी नेता मेनका गांधी बुधवार को अपने कैम्पेन के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमलावर दिखी। मेनका गांधी ने कहा कि मायावती मुफ्त में किसी को टिकट नहीं देती। उन्होंने हर टिकट पर कीमत रखी, वो कीमत है पंद्रह करोड़ रुपए।
बुधवार मेनका गांधी शहर से पश्चिम की ओर कैम्पेन में थी जहां जगह-जगह लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया गया।