जबलपुर. यहां के सिहोरा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह बीएमडब्ल्यू कार और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार की दो महिलाओं समेत एक बच्चे की मौत हो गई। परिवार की अन्य तीन महिलाएं जख्मी हो गईं हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मशक्कत के बाद शवों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। कार सवार परिवार छिंदवाड़ा का रहने वाला था, जो फतेहपुर (उत्तरप्रदेश) में शादी में शामिल होकर लौट रहा था।