राजधानी रांची को जाम की समस्या से निजाद दिलाने के लिए अब ट्रैफिक सिस्टम को हाईटेक बनाया जा रहा है. इसके तहत कमांड इन कंट्रोल सिस्टम स्थापित होगा. शहर के 50 जगहों पर एडवांस ट्रैफिक सिस्टम बनाया जाएगा, सॉफ्टवेयर के जरिये को-ऑर्डिनेशन होगा, अलर्ट मैसेज के जरिए लोगों को ट्रैफिक जाम की जानकारी मिलेगी.