ननद ने भाभी के बाल काट मुंह पर पोती कालिख, सरेआम कहीं ऐसी बातें

Views 24

woman beats up sister in law in meerut video viral

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ के मेडिकल क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति से अवैध संबंधों के शक में सगी भाभी के चेहरे पर कालिख पोत दी। गुस्से में महिला ने भाभी के बाल तक काट दिए। हंगामे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले आई। मेडिकल थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली युवती की दिल्ली में शादी हुई थी। देर शाम युवती अचानक पिता के घर पहुंची और हंगामा खड़ा कर दिया। युवती का आरोप था कि भाभी उसके पति पर डोरे डाल रही है। दोनों के बीच अवैध संबंध हैं। कई बार टोकने के बाद भी वह हरकत से बाज नहीं आई। उसके पति से छिप-छिपकर मिलती है। वहीं, युवती की भाभी ने आरोप नकारते हुए उसके पति पर आरोप लगाने शुरू कर दिए। इससे गुस्साई युवती कहीं से कालिख लेकर पहुंची और भाभी के चेहरे पर पोत दी। इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई भी हुई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS