पटना. बिहार कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार दोपहर को पटना स्थित कांग्रेस पार्टी के कार्यालय सदाकत आश्रम में पूर्व सांसद निखिल कुमार के समर्थकों ने हंगामा किया। उन्होंने बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल से धक्का-मुक्की की। समर्थकों ने कांग्रेस प्रभारी पर टिकट बेचने के आरोप भी लगाए।