Rahul Gandhi does not have a car as well as Rahul Gandhi have a loan . Congress president Rahul Gandhi's assets exceed Rs 15.88 crore In this affidavit given in the affidavit given on Thursday, during the filing of nomination papers on Wayanad Lok Sabha seat, he declared total assets worth 9.4 crores in the elections. The affidavit shows that Rahul Gandhi does not have a car, and various banks and other financial institutions have a liability of Rs 72 lakhs on them.
राहुल गांधी के पास नहीं है कार,साथ ही इतने कर्जें से जूझ रहे है राहुल गांधी | कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की संपत्ति 15.88 करोड़ रुपये से अधिक है। यह जानकारी उन्होंने बृहस्पतिवार को वायनाड लोकसभा सीटपर नामांकन पत्र भरने के दौरान दिए गए हलफनामे में दी।2014 के चुनावों में उन्होंने कुल संपत्ति 9.4 करोड़ रुपये घोषित की थी। हलफनामा दिखाता है कि राहुल गांधी के पास कार नहीं है और विभिन्न बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों की उन पर 72 लाख रुपये की देनदारी है।
#RahulGandhi #RahulGandhiCar #RahulGandhiLifestyle #RahulGandhiProperty #Congress