लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां जुट चुकी हैं. सभी पीर्टियां अपने अपने प्रत्याशियों के लिए जोर शोर से प्रचार कर रहीं हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड के रुड़की में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती शनिवार को उत्तराखंड के दौरे पर हैं. बता दें कि मायावती रुड़की और रुद्रपुर में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगी. फिलहाल, मायावती के दौरे को लेकर रुड़की में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. बता दें कि 11 बजे मायावती रुड़की पहुंचेंगी, जहां वे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस बार बीएसपी लोकसभा चुनाव को फतह करेगी.