मुजफ्फरनगर में चुनाव प्रचार के दौरान रालोद और भाजपा समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गई. दरअसल तितावी थाना क्षेत्र के गांव नंगला में रालोद नेता जयंत चौधरी की पत्नी चारु चौधरी रोड शो कर रही थी तभी भाजपा प्रत्याशी के प्रचार वाहन भी वहां से गुजरे. इसी बीच किसी बात को लेकर समर्थकों में नोकझोंक हो गई. भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान का आरोप है कि रालोद प्रत्याशी के समर्थकों ने भाजपा प्रत्याशी के प्रचार वाहन में तोड़फोड़ करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की जिसमें उनके 2 भतीजे घायल हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ रालोद के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी का कहना है कि हार की बौखलाहट में भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस तरह के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं और उल्टा भाजपा समर्थक ही मारपीट पर उतारू है. घटना के बाद भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान तितावी थाने पहुंचे और उन्होंने पूरे घटनाक्रम की तहरीर देकर पुलिस प्रशासन से मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है.