सीवान के गुठनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर भारी मात्रा में शराब जब्त की है. दरअसल एक स्कॉर्पियो में शराब होने की सूचना मिलने पर रात को पुलिस ने गाड़ी का पीछा शुरू किया. पुलिस देख कर शराब तस्कर ने अंधेरे का फायदा उठाया और गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. गाड़ी से अंग्रेजी शराब की 986 बोतलें बरामद की गई हैं. पुलिस ने गाड़ी और शराब जब्त कर ली है. फिलहाल पुलिस गाड़ी के नंबर के आधार पर आगे की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि शराब यूपी से सीवान तस्करी के लिए लाई जा रही थी.