बॉलीवुड डेस्क. दीपिका पादुकोण इन दिनों दिल्ली में हैं। जहां वे मेघना गुलजार की फिल्म छपाक की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म शूटिंग का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दीपिका, फिल्म के हीराे विक्रांत मैसी के साथ बाइक पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। विक्रांत एक शॉप के सामने रुकते हैं। बाइक से उतरकर सड़क पार करके कहीं जाते हैं। तब तक दीपिका वहीं खड़ी रहती हैं। उनके हाथों में बैग और एक फोल्डर नजर आ रहा है। एसिड अटैक सर्वाइवर की लाइफ पर बन रही फिल्म छपाक 2020 में रिलीज होगी।