In match 23 of VIVO Indian Premier League 2019 , Chennai Super Kings will host Kolkata Knight Riders at the M A Chidambaram Stadium in Chennai on Tuesday. It's set to be an interesting clash as Dinesh Karthik-led KKR is at the top of IPL 2019 points table while MS Dhoni-led CSK is at number two. Both Chennai and Kolkata won their last match against Kings XI Punjab and Rajasthan Royals respectively and they would look to extend lead as IPL 2019 approaches half-stage.
आईपीएल टूर्नामेंट का 23वां मुकाबला कल यानि की 9 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच चिदंबरम स्टेडियम में देखने को मिलेगा। इन दोनों के बीच 'हाईवोल्टेज' मुकाबला देखने को मिल सकता है, वो इसलिए क्योंकि दोनों टीमों ने इस सीजन में कोहराम मचाया हुआ है। दोनों टीमें बराबरी पर हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने 5 मैचों में 4 जीते हैं तो वहीं दिनेश कार्तिक ने भी कोलकाता को 5 मैचों में 4 मुकाबले जितवाए हैं।
#IPL2019 #CSKvsKKR #MSDhoni #AndreRusell