कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार (9 अप्रैल) को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. बिजनौर में उनके रोड शो के दौरान हंगामा हो गया. रोड शो के दौरान भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. प्रियंका कांग्रेस उम्मीदवार नसीमुद्दीन सिद्दीकी के समर्थन में रोड शो कर रही हैं.
दरअसल, बिजनौर में जब प्रियंका गांधी रोड शो कर रही थीं, तब वहां पर बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता आ गए. इसके बाद वहां मौजूद बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. कांग्रेस कार्यकर्ता 'चौकीदार चोर है' के नारे लगा रहे थे, तो वहीं बीजेपी के समर्थकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने कांग्रेस-भाजपा समर्थकों को अलग किया. फिलहाल प्रियंका गांधी का रोड शो जारी है.