कोचिंग नगरी में चोरों के हौसले इतने बढ़े हुए हैं कि बेखौफ होकर दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. परिक्षा देने गए एक छात्र का कमरे से मोबाइल फोन चोरी हो गया. पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करवाए हैं. जिसमें संदिग्ध युवक बेखौफ कमरे में आता जाता दिख रहा है. शहर के जवाहर नगर थाना इलाके स्थित न्यू राजीव विहार में हॉस्टल रिवाज आनंद में रहने वाला छात्र योगेन्द्र पेपर देने गया था. उसी दौरान उसके कमरे में रखा मोबाइल फोन कोई चुरा ले गया. वह मोबाइल फोन कमरे पर ही छोड़ कर गया था. मौका पाकर चोर आया और उसके कमरे से मोबाइल चुराकर ले गया, पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद है. इसमें एक युवक हॉस्टल में आता है और कमरे में इधर उधर देख कर मोबाइल ले जाते हुए नजर आ रहा है.