राजसमंद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी दीया कुमारी मंगलवार को जिले के चार कस्बों के दौरे पर रहीं. इस मौके पर उन्होंने भीम में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया. उनके साथ पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया और भीम के उपखण्डस्तरीय भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे. कटारिया ने मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने और देश के विकास के क्रम को आगे बढ़ाने के लिए दीया कुमारी को जिताने का आह्वान किया. दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान की बेटी को राजसमंदवासियों की सेवा का पार्टी ने मौका दिया है. उन्होंने कहा कि वे लगातार लोकसभा क्षेत्र में संपर्क बनाए रखेंगी और आमजन के सुख-दुख मे काम आएंगी. दीया कुमारी ने कहा कि देश का विकास चाहते हैं तो भाजपा के हाथ मजबूत करें. यह चुनाव मोदीजी का है सभी प्रत्याशी केवल पार्टी के आदेशों का पालन कर रहे हैं.