श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सांसद निहालचंद ने मंगलवार को हनुमानगढ़ जिले की हनुमानगढ़ और संगरिया विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जनसम्पर्क किया और 18 अप्रैल को अपना नामांकन-पत्र भरने की बात कही. इस दौरान निहालचंद ने ग्रामीणों से नरेन्द्र मोदी के नाम पर मतदान करने की अपील की. सांसद निहालचंद ने कहा कि मोदी सरकार ने हर वर्ग के भले के लिए काम किया है. इस दौरान संगरिया विधायक गुरदीप शाहपीनी, पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप, भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई सहित बड़ी संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता उनके साथ रहे.