वायरल होता ये वीडियो राजस्थान में झुंझुनूं के उदयपुरवाटी कस्बे का है जहां दो पक्षों के बीच मारपीट में 10 लोग घायल हो गए. झगड़ा एक पुरानी हवेली की प्रोपर्टी को लेकर हुआ जहां प्रोपर्टी में शामिल एक दुकान को संचालक ने खाली करने से मना कर दिया. जब मालिक ने अपनी हवेली और दुकानें तोडना शुरु किया तो दुकानदार ने इसका विरोध किया. कुछ ही देर में यह विवाद खूनी जंग में बदल गया और करीब आधे घंटे तक दोनों पक्षों की ओर से लाठियों से मारपीट होती रही. पुलिस के देरी से आने पर दुकानदार पक्ष की ओर से एक महिला ने पुलिस कांस्टेबल की वर्दी पकड़ ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.