राफेल मामले में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सरकार की तमाम आपत्तियों को खारिज करते हुए पुनर्विचार याचिका पर नए दस्तावेज के आधार पर सुनवाई की फैसला किया है. प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, जस्टिस एसके कौल और केएम जोसेफ की तीन जजों वाली पीठ ने कहा कि जो नए दस्तावेज उनके सामने आए हैं, उनके आधार पर रिव्यू पिटिशन की सुनवाई होगी.
बता दें सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे में समीक्षा याचिकाओं पर केंद्र की आपत्तियों को खारिज कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की दलीलों को खारिज कर रक्षा मंत्रालय से लीक हुए दस्तावेज की वैधता को मंजूरी प्रदान कर दी है. कोर्ट के फैसले के अनुसार यह दस्तावेज सुनवाई का हिस्सा होंगे.