इंदौर. भंवरकुआं पुलिस ने एक ऐसे वाहन चोर गिरोह को पकड़ा है जो बुलेट और अन्य मंहगी बाइक चुराते थे। बदमाश चोरी की बुलेट को सरकारी कुएं में छिपाते थे। इन्होंने अपना नेटवर्क इंदौर, भोपाल और शाजापुर तक फैला रखा है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कुएं में से एक बुलेट और एक पल्सर बरामद किया। इन्होंने चोरी की दो बुलेट शाजापुर में बेचने की बात भी कबूली है। पुलिस आरोपियों से अन्य वाहनों के बारे में जानकारी जुटा रही है।