शामली. जिले के रसूलपुर कांधला इलाके के गुजरान गांव में गुरुवार को मतदान के दौरान बीएसएफ जवानों और ग्रामीणों में झड़प हो गई। बूथ पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए कुछ ग्रामीण जवानों से भिड़ गए और पथराव करने लग गए। हंगामा बढ़ता देख जवानाें ने कई राउंड हवाई फायरिंग कर स्थिति को नियंत्रित किया। इस दौरान उपद्रव कर रहे लोगों पर पुलिस ने भी जमकर लाठी बरसायी।