इस दौरान लालू के लाल ने एनडीए के रिपोर्ट कार्ड को जनता के सामने पेश किया. रिपोर्ट कार्ड को दिखाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरा रिपोर्ट कार्ड एक प्रकार का छलावा है. उन्होंने एनडीए सरकार के रिपोर्ट कार्ड के आधार पर जीरो नम्बर दिया. वहीं, तेजस्वी ने अपने सम्बोधन में लोगों को इमोशनली भाषण भी सुनाया. तेजस्वी ने कहा कि वे डेढ़ महीने बाद रांची में अपने बीमार पिता से मिलने गये थे, लेकिन उन्हें लालू जी से मिलने नहीं दिया गया. जबकि वे जेल मेन्युअल का पालन करते हुए मिलने गये थे. बता दें कि तेजस्वी यादव ने रुपौली की सभा में लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी उदय सिंह को वोट देकर जिताने की अपील करते हुए ये बातें कही.