राजस्थान में हाड़ौती वासियों के लिए खुशखबरी है. शुक्रवार को राजस्थान के तीसरे टाइगर रिजर्व मुकुंदरा को एक और बाघिन मिल गई है. इस बाघिन को सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व से मुकुंदरा में शुक्रवार को दोपहर तक शिफ्ट किया जाएगा. बाघिन को शुक्रवार को सवेरे रणथंभौर टाइगर रिजर्व में ट्रेंक्यूलाइज किया गया है. स्वास्थ्य जांच के बाद उसे कड़ी सुरक्षा के बीच मुकुंदरा लाया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक बाघिन मुकुंदरा पहुंच जाएगी. उसे यहां दरा रेंज में बने 28 हेक्टेयर के एनक्लोजर में सॉफ्ट रिलीज किया जाएगा. मुकुंदरा में रणथंभौर से लाई जा रही बाघिन टी-83 का नाम लाइटिंग है. ये अपने कुनबे से मुकुंदरा टाइगर रिजर्व को रोशन करेगी. इस बाघिन का जोड़ा मुकुंदरा के एमटी-3 बाघ के साथ बनाया जाएगा. नई मेहमान बाघिन के मुकुंदरा में आने से हाड़ौती अंचल के वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर है. अभी तक मुकुंदरा में 2 बाघ ओर 1 बाघिन थी, अब टी 83 लाइटिंग बाघिन के आने से बाघिनों की संख्या 2 हो जाएगी. (अर्जुन अरविंद की रिपोर्ट)