आगरा. कांग्रेस महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को आगरा में पार्टी प्रत्याशी व पूर्व आईआरएस प्रीता हरित के समर्थन में नामांकन किया। इस दौरान शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया गया। इस दौरान एक विवादित वीडियो भी सामने आया है। कांग्रेसियों ने कुछ युवकों पर चोर होने का शक जताकर जमकर पीटा है। पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है।