A man made home on tree in Kanpur
कानपुर। यूपी के कानपुर में बेघर हुए एक युवक ने पेड़ को ही अपना आशियाना बना लिया और उसको नाम दिया हवा महल। दरअसल कानपुर के रहने वाले पवन शर्मा को उनके परिजनों ने घर के बाहर निकाल दिया। बेघर होने के बाद पवन के सामने सबसे बड़ी समस्या थी पेट भरने की जिसको पूरा करने के लिए उन्होंने जूही खलवा पुल पर चढ़ाई चढ़ रहे ठेला रिक्शे वालों की मदद करने लगा।