IPL 2019 KKR vs DC: Delhi Capitals win toss, Kolkata to bat first | वनइंडिया हिंदी

Views 130

Delhi capitals win toss, Kolkata to bat first, Dinesh Karthik’s Kolkata Knight Riders will play Delhi Capitals led by Shreyas Iyer at the Eden Gardens in Kolkata. DC will fancy their chances against KKR after registering a four-wicket victory over Royal Challengers Bangalore. On the other hand, Kolkata are coming into the match after a drubbing from Chennai Super Kings. KKR team management would expect their top-order to fire and depend on Andre Russell's alone to take them home.

दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी केकेआर, आंद्रे रसेल की लंबे शॉट खेलने की काबिलियत और कागिसो रबाडा की सटीक यॉर्कर के बीच शुक्रवार को कोलकाता और दिल्ली के बीच होने वाले इंडियन टी-20 लीग मैच में फिर से रोचक जंग देखने को मिल सकती है। अंकतालिका में छह मैचों में चार जीत हासिल कर चुकी कोलकाता की तरफ से अभी तक का सत्र रसेल के नाम रहा है जिन्होंने पांच पारियों में 257 रन बनाए हैं। इनमें से 150 रन उन्होंने केवल छक्कों से बनाए हैं। उनका औसत 128.50 और स्ट्राइक रेट 212.39 है। कोलकाता को इस सत्र में अपनी पहली हार दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली थी।

#IPL2019 #KKRvsDC #AndreRusell

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS