प्रदेश की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कैला देवी पहुंचकर कैला माता के दरबार में धोक लगाई. उन्होंने कैला माता से शांति और खुशहाली की कामना के साथ भाजपा की जीत की मनौती भी मांगी. उनके साथ इस दौरान करौली- धौलपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मनोज राजोरिया, युवा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सैनी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे. कैला देवी मंदिर के सोल ट्रस्टी व डांग विकास बोर्ड पूर्व अध्यक्ष के सी पाल ने वसुंधरा राजे का चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया और उनको माता का प्रसाद भेंट किया.