वहीं, रामविलास पासवान के बेटे और सांसद चिराग पासवान के बारे में तेजस्वी ने कहा कि हाजीपुर में तरह -तरह की अफवाहें चल रही है. जमुई में भी लोग कह रहे हैं कि चिराग पासवान चुनाव हार गए हैं. अब पशुपति पारस को अस्पताल में भर्ती हो जाएंगे और हाजीपुर से चिराग पासवान को आगे किया जाएगा. जब तेजस्वी से पूछा गया कि रिटायर्ड सैनिकों ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर कहा है कि देश में सेना और सैनिकों का इस्तेमाल वोट लेने के लिए किया जा रहा है. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम तो शुरू से कह रहे हैं कि पुलवामा में आतंकी हमला हुआ है, उस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.