रामनवमी पर मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब, गूजे रामलला के जयकारे- Ramnavmi festival celebrated in temple in kota

News18 Hindi 2019-04-13

Views 34

कोटा शहर में आज सुबह से मां दुर्गा के प्रति श्रृद्धा और भक्ति की बयार बह रही है. देश प्रदेश में मनाई जा रही चैत्र नवरात्रि की आज अष्टमी ओर भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप रामनवमी भी मनाई जा रही है. ऐसे में कोटा शहर के मंदिरों में सवेरे से भक्तों का तांता लगा हुआ है. मंदिरों में घंटे घड़ियाल बज रहे है और माता रानी की आरती उतारी जा रही है साथ ही फूल मालाओं से मां का श्रृंगार किया जा रहा है. कोटा के न्यू कॉलोनी का शीतला माता मंदिर पर भक्त व श्रृद्धालु जुटने लगे हैं. श्रृद्धालुओं ने पहले मंदिर पर हवन किया पूजा अर्चना करके मंदिर में मौजूद माता की प्रतिमा का सजाया, उन्हें भोग लगाया और प्रसादी बांटी गईं.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS