गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन रामनवमी के मौके पर गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन किया। योगी शनिवार सुबह ही विशेष विमान से वाराणसी से गोरखपुर पहुंचे थे। गोरखनाथ मंदिर में उन्होंने कन्या एवं बटुक भैरव के पांव पूजकर पूजा-अर्चना की।
इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने 51 कन्याओं का पहले पांव पूजे और इसके बाद चुनरी और माला पहनाकर उनका पूजन किया। गोरखनाथ मंदिर में यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। रामनवमी के दिन गोरक्ष पीठ के महंत द्वारा कन्या पूजन किया जाता है। योगी इस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद भी यह सिलसिला जारी है।