Lok Sabha Elections 2019: PM Narendra Modi vs Rahul Gandhi, BJP vs Congress, Fake Degree Row

Inkhabar 2019-04-13

Views 98

Lok Sabha Elections 2019: PM Narendra Modi vs Rahul Gandhi, BJP vs Congress, Fake Degree Row


देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं और नेता सियासी बढ़त बनाने के लिए जाने क्या-क्या बयान दे रहे हैं. कोई अली के नाम पर वोट मांग रहा है तो कोई बजरंगबली के नाम पर. कोई मुसलमानों को वोट करने के लिए कह रहा है तो कोई एयरस्ट्राइक के नाम पर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में जुटा है. राफेल पर जारी घमासान में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी सियासी इस्तेमाल हो रहा है. वहीं सेना के नाम पर जारी सियासत के बीच राष्ट्रपति के नाम लिखी चिट्ठी में कुछ नाम फर्ज़ी निकलते हैं. सियासी बढ़त बनाने के लिए डिग्री विवाद को भी खूब हवा दी जा रही है। टक्कर में हम हफ्ते भर के ऐसे सभी सुलगते सवालों का जवाब तलाशने की कोशिश करते हैं. टक्कर में आज बीजेपी से हमारे साथ हैं प्रभात झा और कांग्रेस की तरफ से बहस में शामिल हैं संजय झा. बहस शुरू करने से पहले हम आपको बता देना चाहते हैं कि शो के दौरान हमारा टक्कर मीटर भी चलेगा. बहस में किसने तर्क दिए और किसने कुतर्क किए. इस आधार पर मीटर के नंबर घटते-बढ़ते रहेंगे. तो आइए टक्कर की शुरुआत करते हैं पहले सवाल के साथ. सवाल 1 - क्या राफेल पर सुप्रीम कोर्ट की फिर से सुनवाई से बीजेपी का क्लीन चिट मिलने का दावा कमजोर हुआ है ?

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS