बॉलीवुड डेस्क. शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका बेटा विआन अपनी नानी के पैराें की मसाज करता दिख रहा है। नानी की सेवा करते हुए विआन का वीडियो शिल्पा ने बना लिया और उसे पोस्ट किया। शिल्पा ने विआन से पूछा आप क्या कर रहे हो। तब विआन ने कहा कि मैं नानी के पैरों की मसाज कर रहा हूं। वहीं जब उनसे यह पूछा गया कि क्या उनको पता है कि उन्हें कितनी ब्लेसिंग्स मिलेंगी तो वे सिर्फ मुस्करा दिए। तब नानी ने जवाब दिया कि उन्हें बहुत सारा आशीर्वाद है।