इटावा. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रविवार को पुलिस की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार रविवार को इटावा से एक दंपती बाइक पर सवार होकर इटावा जा रहे थे। बाइक पर उनका बच्चा भी था। लेकिन सफर के दौरान गाड़ी में लगे साइड बैग में आग लग गई। पुलिस ने चार किमी पीछा कर बाइक को रुकवाया और आग पर काबू पाते हुए दंपती और उनके बच्चों के जीवन की रक्षा की। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। लोग पुलिस के जज्बे की सराहना कर रहे हैं।