PM Modi during his Kathua Rally has promised to stand like a wall against the attempts of the National Conference and the PDP to continue family rule in the state. Now, Omar Abdullah and Mehbooba Mufti posted some photographs and sarcastically commented on PM Modi's statement.
कठुआ में अपनी रैली को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर से उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के परिवार को राजनीति से हटाने की बात कही । पीएम मोदी ने साफ किया कि जम्मू कश्मीर के विकास को चुनौती इन दोनों परिवारों की वजह से उठानी पड़ रही है । वहीं इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने कुछ पुरानी तस्वीरें साझा कर पीएम मोदी को झूठा करार दिया है ।
#PMModi #Mehboobamufti #Omarabdullah