bsp-mla-rajendra-singh-gudha-controversial-speech-in-alwar
अलवर। लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में नेताओं के विवादित बयानों का सिलसिला जारी है। कहीं नेताओं अपने बयानों से अधिकारियों को धमका रहे तो कहीं खुद ही पार्टी की पोल खोल रहे हैं। जोधपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत के अधिकारियों को सत्ता में आने के बाद उल्टा लटका देने वाले बयान के बाद अब कथित तौर पर बसपा के विधायक राजेन्द्र सिंह गुढ़ा (Rajendra Singh Gudha) का विवादित बयान सामने आया है। गुढ़ा ने तो अपनी पार्टी के बारे में कह डाला कि बसपा पैसे लेकर टिकट देती है।