संतान की उम्मीद में 82 साल का बुजुर्ग ले आया 40 साल की दुल्हन, शहर में हुआ चर्चित

Views 21

82 year old man marries 40 year woman


शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर एक शादी काफी चर्चा का विषय बनी है। क्योंकि उस शादी में दुल्हे की उम्र 82 साल है और जिस दुल्हन से उनका निकाह हुआ उसकी उम्र 40 साल है। दूल्हे की पहली बीवी की तीन महीने पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। उनकी पहली बीवी से कोई संतान नहीं थी। लेकिन अब 82 साल के उम्र के दूल्हे को उम्मीद है कि दूसरी बीवी से उनको संतान होगी। फिलहाल इस शादी की काफी चर्चाएं हो रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS