आजम के आपत्तिजनक बयान पर अखिलेश बोले, जया प्रदा के लिए नहीं कहा

Views 1.7K

Akhilesh yadav comment on azam statement against Jaya Prada


मुरादाबाद। रामपुर से सपा प्रत्याशी आजम खान ने भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा का नाम लिए बिना अमर्यादित बात कह दी। आजम ने कहा कि वो 17 दिन में पहचान गए कि उनकी अंडरवियर खाकी है। इस बयान पर बवाल हो गया और आजम के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो गया। आजम के इस बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बचाव किया है।

अखिलेश ने क्या कहा?
अखिलेश ने बचाव करते हुए कहा कि आजम खान ने किसी और के लिये कहा था, जयाप्रदा के लिये नहीं कहा था। अखिलेश ने कहा कि आजम के कहने का मतलब था कि कुछ लोग नीचे आरएसएस का नेकर पहनते हैं। अखिलेश ने कहा कि हम समाजवादी लोग हैं हम कभी महिलाओx और बेटियों के ऊपर गलत भाषा का प्रयोग नहीं करते हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS