Delhi AIIMS Truma Center में हंगामा, Bouncers ने की Patient की Family की पिटाई |वनइंड़िया हिंदी

Views 257

Patient's Family beaten-up by Bouncers in Delhi AIIMS Truma center . The Delhi Police on Sunday arrested five people for allegedly outraging the modesty of a woman and assaulting three of her family members near the emergency gate of the All India Institute of Medical Science (AIIMS), a police officer said.The incident occurred at 3 p.m. when a group of over a dozen of security guards and bouncers assaulted the woman and her family members.According to the woman's husband, Asghar Ali, his wife was at the hospital to look after their minor daughter, admitted at AIIMS on Monday with head injury. "On Friday, a bouncer misbehaved with her, outraged her modesty and assaulted her," he said.

दिल्‍ली के एम्‍स के ट्रॉमा सेंटर में जमकर हंगामा, बाउसंरो ने की मरीजों की फैमली की पिटाई | दिल्‍ली स्थित देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स ट्रामा सेंटर में रविवार को जमकर हंगामा हुआ जहां आरोप है कि एम्स के सिक्‍योरिटी गार्ड और बाउंसर मरीज़ के तीमारदारों की लाठी डंडों से पिटाई कर रहे हैं. ये पूरी घटना रविवार दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है. पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से इनकी 14 साल की बेटी एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है जिसकी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी बीते शनिवार की गई थी. परिवार के मुताबिक अटेंडेंट पास पर 2 लोगों को अस्पताल में अंदर जाने की इजाजत दी जाती है लेकिन अस्पताल के बाउंसर 1 ही शख्स को अंदर जाने दे रहे थे, जिस बात को लेकर पीड़ित परिवार और अस्पताल के बाउंसर के बीच कहासुनी शुरू हो गयी.

#AIIMS #Bouncer #BouncerInHospital #DelhiAIIMS

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS