उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी का असर अब धीरे-धीरे दिखने लगा है. इसी क्रम में नैनीताल जिले में मंगलवार को तेज आंधी का सिलसिला सुबह से लगातार जारी है. तेज हवाओं के चलते झील में भी समुद्र की तहर लहरें उठने लगी हैं. ऐसे में अचानक उठे इसे आंधी तूफान के चलते झील में नावों का आवागमन बंद कर दिया गया है. ताकि कोई बड़ा हादसा न हो. वहीं मौसम में आए इस बदलाव के बाद से नैनीताल में हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है. इससे नैनीताल में ठंडक वापस लौट आई है. साथ ही लोगों ने भी बढ़ती गर्मी से राहत की सांस ली है.