Bulandshahr: Police seized huge quantity of weapons and liquor during regular checking in the district
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में दूसर चरण की मतदान से पहले पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। बुलंदशहर पुलिस ने नियमित चेकिंग के दौरान न सिर्फ हथियारों का जखीरा पकड़ा बल्कि शराब और भारी मात्रा में नकद बरामद किया। एसएसपी एन कोलांची ने बताया कि उनकी टीम ने 405 अवैध हथियार, 739 कारतूस, 2 करोड़ की शराब और 1.5 करोड़ नकद बरामद किया है।
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा गत 10 मार्च को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 की घोषणा के साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई।