योग गुरू बाबा रामदेव आज एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आए. इस दौरान बाबा रामदेव ने वैशाली नगर स्थित पतंजली परिधान के 21वें शोरूम का उदघाटन किया. इस अवसर पर योग गुरू मीडिया से भी मुखातिब हुए और परिधान के बारे में जानकारी दी योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि वह केन्द्रीय मंत्री और जयपुर ग्रामीण सीट से बीजेपी के प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को सपोर्ट करने आए हैं. साथ ही कहा कि वह राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के काम से काफी खुश हैं. यही कारण है कि वह उन्हें विजय तिलक करने के लिए जयपुर आए हैं. बाबा रामदेव ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि वह इन चुनाव से दूर तो है, लेकिन वह बीजेपी और नरेन्द्र मोदी को सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं उनका कहना है कि कुछ लोग काले धन के साथ चुनाव लड़ रहे हैं.