ये सीसीटीवी फुटेज मुजफ्फरपुर के बीबीगंज मौहल्ले का है जहां बेखौफ अपराधियों ने लूट में विफल होने पर एक युवक को गोली मार दी. घायल युवक जय शंकर का इलाज नीजी अस्पताल में चल रहा है. दरअसल ट्राईडेंट कैश कलेक्शन कंपनी का कर्मी जय शंकर दो लाख रुपए लेकर बाइक से ब्रम्हपुर बैंक जा रहा था, तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उसे ओवर टेक किया जिससे जय शंकर की बाइक जमीन पर गिर गई. हालात भांप कर जयशंकर भागने लगा और दो लूटेरे उसे खदेड़ने लगे. इसी बीच अपराधी ने जयशंकर पर गोली चला दी जो उसके पैर में लगी. थोड़ी देर में जब लोग घरों से बाहर निकले तो तीनों अपराधी फरार हो गए. डीएसपी मुकुल रंजन नें कहा है कि जल्द से जल्द अपराधियों का पता लगाया जाएगा.