मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह लोकसभा चुनाव का पर्चा दाखिल करने से ठीक पहले लोगों से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया पर अधिक बल देंगे. भोपाल से चुनाव लड़ रहे दिग्विजय सिंह ने संसदीय क्षेत्र में जन-जन तक पैठ बनाने के लिए एक नया कार्यक्रम शुरू किया है. 'भोपाल की बात दिग्विजय के साथ' नाम के इस कार्यक्रम से लोगों को जोड़ने के लिए उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है. उस वीडियो में एक मोबाइल नंबर भी दिया गया है जिस पर कोई भी व्यक्ति फोन कर अपना सवाल रख सकता है.