During the Lok Sabha Election 2019, Election Commission raids at andipatti in AMMK Office. AMMK Party head Dinakaran's supporters clashes during the raid and police shot gun fire to control the situation. Crores of currency is taken out in Raid and list of voters were also mentioned in it.
लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान चुनाव आयोग सख्त हो चुका है और किसी भी तरह से वोटों को लेकर पैसों के लेनदेन पर रोक लगाने की पूरी कोशिश कर रहा है । बता दें कि टीटीवी दिनाकरन के पार्टी दफ्तर में देर रात छापेमारी के दौरान करोड़ों के रुपए बरामद हुए है । वहीं कनिमोझी के घर और दफ्तर में भी छापेमारी हुई ।
#Election2019 #TTVDinakaran #Raid