भाजपा विधायक अरविंद रैयाणी ने खुद को लोहे की कड़ियां मारीं, वायरल हो रहा ये वीडियो

Views 3

BJP MLA Arvind Raiyani Video viral, when he hits himself by iron chain

राजकोट। गुजरात में सौराष्ट्र के गांवों में रात को माता का जगराता (मांडवो) करने की परंपरा है। जिसमें धार्मिक भजनों के साथ लोग मातारानी की आराधना करते हैं साथ ही खुद को लोहे की कड़ियों से मारकर पाप का प्रायश्चित करने का अनुभव करते हैं। प्रचार अभियान के तहत सांसद मोहन कुंडारिया और भाजपा विधायक अरविंद रैयाणी भी एक गांव में पहुंचे। यहां अरविंद रैयाणी ने भी इस परंपरा को निभाते हुए खुद को लोहे की कड़ियां मारीं। इस कार्यक्रम का वीडियो सामने आया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS