बागपत. खेकड़ा थाना इलाके के हसनपुर मसूरी गांव में मंगलवार को घर के बाहर बैठे युवक पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। युवक के हाथ में गोली लगी है। उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गोलीकांड की यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस मौके पर तैनात है। बुधवार को परिजन मौके पर धरने पर बैठ गए और फायरिंग करने वालों की गिरफतारी की मांग की है।