फतेहपुर. मथुरा से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी की तर्ज पर फतेहपुर से प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति ने चुनाव प्रचार के दौरान मंगलवार को एक किसान के खेत में रुककर गेहूं फसल की कटाई की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान साध्वी ने किसानों के साथ अपने संस्मरण भी साझा किए। बताया कि वह भी किसानी कर चुकी हैं।
गेहूं काटकर चर्चा में आयी थीं हेमा मालिनी
लोकसभा चुनाव में दावेदारी कर रहे प्रत्याशी हर तरीके से मतदाताओं को लुभाने में जुटे हुए हैं। हाल ही में भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने गेहूं फसल की कटाई की थी। उसके बाद आलू के खेत में पहुंचकर ट्रैक्टर की सवारी की थी। वहीं, कांग्रेसी नेता आरपीएन सिंह और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की चाय, पकौड़ी व जलेबी बनाते हुए वीडियो सामने आया था। अब उसी राह पर साध्वी निरंजन ज्योति निकल पड़ी हैं।